Friday, 30 March 2012

"तोह पे दिल आईल बा" का संगीत मुहूर्त





एस.एम. गनी प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फिल्म "तोह पे दिल आईल बा" का भव्य संगीतमय मुहूर्त पिछले दिनो मुंबई, अंधेरी (पश्चिम) के जिप ट्रैक रिकार्डिंग स्टूडियो में इंदू सोनाली के गाये गाने से किया गया। इस मौके पे नारियल फोड़ने की डांसिंग क्वीन सीमा सिंह ने किया। फिल्म में कुल आठ गाने हैं। जिसे शोहरत शेख, मनीष मिश्रा, अमित, शौकत और राजेश लिखे हैं। संगीत मनोज आर्यन और इंदू सोनाली, राजा हसन, पलक, खुशबू जैन और राजेश राज के हैं। फिल्म के निर्माता तनवीर शेख, निर्देशक मेराज खान, लेखक शोहरत शेख, कैमरामैन दिलीप जॉन, नृत्य संतोष कुमार और एक्शन दिलीप यादव कृत है।
कलाकारों में नवोदित तनवीर शेख, गीत शाह, शोहरत शेख, समीर शेख, ऋतु ढिल्लन, रवि शंकर पांडे, सलाउद्दीन, पार्वती सिंह आ आनन्द मोहन मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में सीमा सिंह का आइटम नंबर भी है। यह फिल्म प्रेम कहानी पर आधारित है जिसमे प्रेम तमाम बाधा पार करके आखिरी में जीतता है। फिल्म के शूटिंग बिहार के सिवान और यूपी के कुशीनगर में अगले महीना से शुरू होगी।

For more updates -


No comments:

ad- shoot

ad- shoot