भोजपुरी सिनेमा की बढ़ती लोकप्रियता हर प्रदेश की खुबसूरत लड़कीयों के अपनी ओर खींच रही है, पाखी हेगड़े, मोनालिसा जैसे खुबसूरत और अदाकारी की हर कला में पारंगत अभिनेत्रियों में एगो नाम और जुड़ गया है "मिस कोलकाता मोहिनी घोष" का। बचपन से डांस की शौकीन रहीं मोहिनी जल्दी ही भोजपुरिया दर्शकों के सामने होंगी, मोहिनी पाँच साल की उम्र से ही बंगला फिल्मों में काम करती आई हैं.. मिस कोलकाता का खिताब जीत चुकल मोहिनी अनेके बंगला धारावाहिक और फिल्मों में आपना हुनर दिखा चुकी हैं। भोजपुरी सिनेमा में आने का श्रेय वो भोजपुरी लोकगायिका और कोलकाता में भोजपुरी के प्रचार प्रसार में जुटीं ममता पाण्डेय को देती हैं जिनके मार्गदर्शन में मोहिनी ने अपनी पहली भोजपुरी फिल्म "विजय तिलक" में काम किया। उनके काम से प्रभावित होके निर्देशक सनोज मिश्रा और निर्माता अंजनी उपाध्याय ने अपनी अगली फिल्म "प्रेम विद्रोही" में उनको लिया। प्रेम विद्रोही के शूटिंग मई से शुरू होगी।.
For more updates -
No comments:
Post a Comment