Thursday, 1 March 2012

‘‘रानी चली ससुराल’’




भोजपुरी फिल्मों की चर्चित अदाकारा रानी चटर्जी शादी रचाकर ससुराल चली गयी हैं और अब वे अपने साजन के घर यानि की ससुराल में ही अपने पति के साथ रह रही है और ससुराल वालों का ख्याल रख रही है। रूकिये, अगर आप कुछ ऐसा-वैसा सोच रहे हैं, तो आप गलत है,ं दसअसल मामला पूरा फिल्मी है। रानी चटर्जी की नई फिल्म का नाम है ‘‘रानी चली ससुराल’’। आदिशक्ति इंटरटेन्मेंट व मुंबाजी आर्टस के बैनर तले बन रही निर्माता महेश पाण्डेय की फिल्म ‘‘रानी चली ससुराल’’ की पूरी शूंिटंग पिछले दिनों राज पिपला में की गयी। लेखक-निर्माता महेश पाण्डे की इस पारिवारिक फिल्म में रानी गाँव की सीधी-साधी लड़की की भूमिका में है। वहीं इनके अपोजिट हैं नवोदित मनमोहन तिवारी। फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है मुकेश पाण्डेय ने

No comments:

ad- shoot

ad- shoot