Saturday, 3 March 2012

खलनायक अवधेश मिश्रा का नया अवतार




अभिनय और लुक में विविधता के लिए मशहूर भोजपुरिया खलनायकी के सिरमौर अवधेश मिश्रा का खतरनाक लुक जल्द ही भोजपुरी फिल्म वर्दी वाला गुंडा में देखने को मिलेगा . निर्माता पप्पू राजेश व निर्देशक फारुख अहमद सिद्दीकी की नयी फिल्म वर्दी वाला गुंडा की शूटिंग इन दिनों पनवेल में चल रही है . फिल्म में सुपर स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ, भोजपुरी की हॉट केक अंजना सिंह और अवधेश मिश्रा मुख्य भूमिका में हैं. अवधेश मिश्रा के अनुसार इस फिल्म में वो छग्गू महाराज नाम के खतरनाक खलनायक की भूमिका में हैं जिनके आगे पुलिस, अधिकारी, आम लोग नतमस्तक रहते है. काली के पुजारी छग्गू महाराज की जुबान कम आँखे ज्यादा बोलती है . अपनी हर फिल्मो में अभिनय में विविधता और खतरनाक लुक के कारण ही अवधेश मिश्रा का वर्चस्व लम्बे समय से कायम है और भोजपुरी की कोई भी बड़ी फिल्मे उनके बिना अधूरी लगती है .

No comments:

ad- shoot

ad- shoot