गुरुजी फिल्म्स इंटरनेशनल की फिल्म ‘बजरंग’ को लेकर भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह और निर्माता जे.पी. सिंह समेत फिल्म की पूरी टीम मे गजब का उत्साह है. इस फिल्म में पवन सिंह और अक्षरा सिंह की जोड़ी दर्शको का दिल जीत लेगी. जबरदस्त एक्शन से भरी इस फिल्म के निर्देशक है नंद किशोर महतो और सहयोगी निर्माता है पिंटू सिंह. बजरंग की पहली कॉपी निकल चुकी है और अब बहुत जल्दी ये फिल्म आप सभी के सामने होगी.
खूबसूरत और वास्तविक लोकेशन पर शूट की गयी इस फिल्म में पवन सिंह ने गजब के स्टंट किये है. एक सीन मे तो वो ३० फुट क नाला पर मोटर साईकिल से छलांग लगा के दिल देहला दिए है. इस सीन को देखकर शूटिंग के टाइम सभी की सांस टंग गयी. बाकी जब शानदार तरीके से पवन सिंह ने वो सीन कर लिया तो सभी लोग ताली बजाने लगे.
फिल्म ‘बजरंग’ के गीत जहांगीर आरजू, मुन्ना दूबे और विनोद पासवान का, संगीत ओम झा का, एक्शन डायक्शन जग्गू सेठ, नृत्य निर्देशन कानू मुखर्जी का, और कहानी संतोष मिश्रा की लिखी हुई है. भोजपुरी सिनेमा के नंबर वन खलनायक संजय पांडे का रौद्र रूप दर्शक के साँस रोक देगा.
No comments:
Post a Comment