दिलफेंक अभिनेता रविकिशन का दिल इन दिनों एक विदेशी अभिनेत्री पर आ गया है. पहले दिन की शूटिंग में ही वो रविकिशन को इतनी भायी की उन्होंने उन्हें अभिनय का पाठ भी पढ़ाना शुरू कर दिया है. उस विदेशी बाला का नाम है हेज़ल ब्राउनि , जो उनके साथ पूर्वी बिहार के पुरनिया में हिंदी फिल्म जीना है तो ठोक डाल की शूटिंग में व्यस्त है. इस फिल्म में रविकिशन मुख्य भूमिका में हैं . बिहारी परिवेश पर बन रही इस फिल्म में रविकिशन , यशपाल शर्मा , फिल्म के निर्देशक मनीष वात्सल्य व राहुल छुटभैये चोर की भूमिका में हैं जहाँ उन्हें फिल्म की अभिनेत्री हेज़ल को मारने की सुपारी मिलती है. रविकिशन उन्हें मारने के बदले उनसे प्यार करने लगते हैं और उनसे शादी कर बिहार ले आते हैं . हेज़ल मूल रूप से इंग्लैंड की निवासी हैं और इसके पहले रविकिशन के ही साथ पारले मोनाको के विज्ञापन में आ चुकी है.
440Bholtage is a web portal made for fulfilling and tapping the growing pool of talent available in India and across. It's a new kind of web portal, born out of a new era in the entertainment industry. It gives opportunity to all talented individuals aspiring to carve a niche in the entertainment industry of India.
Thursday, 1 March 2012
विदेशी बाला पर आया रवि किशन का दिल
दिलफेंक अभिनेता रविकिशन का दिल इन दिनों एक विदेशी अभिनेत्री पर आ गया है. पहले दिन की शूटिंग में ही वो रविकिशन को इतनी भायी की उन्होंने उन्हें अभिनय का पाठ भी पढ़ाना शुरू कर दिया है. उस विदेशी बाला का नाम है हेज़ल ब्राउनि , जो उनके साथ पूर्वी बिहार के पुरनिया में हिंदी फिल्म जीना है तो ठोक डाल की शूटिंग में व्यस्त है. इस फिल्म में रविकिशन मुख्य भूमिका में हैं . बिहारी परिवेश पर बन रही इस फिल्म में रविकिशन , यशपाल शर्मा , फिल्म के निर्देशक मनीष वात्सल्य व राहुल छुटभैये चोर की भूमिका में हैं जहाँ उन्हें फिल्म की अभिनेत्री हेज़ल को मारने की सुपारी मिलती है. रविकिशन उन्हें मारने के बदले उनसे प्यार करने लगते हैं और उनसे शादी कर बिहार ले आते हैं . हेज़ल मूल रूप से इंग्लैंड की निवासी हैं और इसके पहले रविकिशन के ही साथ पारले मोनाको के विज्ञापन में आ चुकी है.
if u like dis post buy a beer 4 me
440bholtage
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment