भोजपुरी सिनेमा जगत के मेगा स्टार मनोज तिवारी का जादू छोटे परदे पर एक बार फिर से सर चढ़कर बोल रहा है। महुआ टीवी के रियलटी शो "सुरों का महासंग्राम" को मनोज तिवारी के कुशल एंकरिंग के चलते जबरदस्त टी.आर.पी. मिल रही है। इससे एक बात फिर साफ हो गई है कि भोजपुरिया दर्शको को मनोज तिवारी का कुशल संचालन बहुत नीक लगता है । हर शुकवार और शनिवार रात आठ बजे से दिखाये जाने इस शो की टीआरपी हिंदी चैनलों से ज्यादा है। जिसका श्रेय शो के एकंर मनोज तिवारी को जाता है। पहले भी मनोज तिवारी "सुर संग्राम" और "नहले पे दहला" का कुशल संचालन कर के महुआ को अंतर्राष्ट्रीय ख्याति दिला चुके हैं। "नाच नचईया धूम मचाईया" का संचालन भी मनोज तिवारी ने किया था और उस शो को बढ़िया टीआरपी मिली थी।
For more updates -
No comments:
Post a Comment