भोजपुरी सिनेमा की नम्बर वन अदाकारा पाखी हेगड़े काबोल्ड अवतार ‘‘बिदेसिया’’ में देखने को मिलेगा. यह फिल्म में पाखी हेगडे पहली बार कोई निगेटीव किरदार करते नजर आयेंगी . उनका किरदार इस फिल्म में माया नाम के कॉलगर्ल का है . फिल्म में पाखी के मायाजाल में फसेंगे अपने जूबली स्टार निरहुआ. बिदेसिया में पाखी पर दो हॉट गाना फिल्माया गया है.
अब तक घरेलू लड़की का किरदार करते नजर आने वाली पाखी को यह भूमिका बहुत चैलेजिंग लग रही है और उम्मीद जताती है की दर्शको को उनका ये किरदार भी पसंद आयेगा.
फिल्म ‘‘बिदेसिया’’ के निर्माता अभय सिन्हा का यशी फिल्म्स और महुआ मिडिया और निर्देशक रंजन कुमार सिंह है.
No comments:
Post a Comment