Friday, 2 March 2012

गंगादेवी के बाद "गंगा रामजी" लेकर आएंगे निर्देशक अभिषेक चड्ढ़ा





गंगा", "गंगोत्री" और"गंगादेवी" के निर्देशक के बाद अभिषेक चड्ढ़ा इन दिनों अपनी अगली फिल्म "गंगाराम जी"की तैयारियों में व्यस्तहैं ..इन दिनों वे फिल्म की कथा -पटकथा परकाम कर रहे हैं अभिषेक चड्ढ़ा का कहना है कि उनकी नज़र में गंगा से पवित्र और कुछ नहीं हैं ..यही वजह है कि उनकी हर फिल्म के टाइटल में गंगा शब्द जरूर जुड़ा रहता है ..कसी हुई पटकथा और चुस्त निर्देशन के लिए जाने जाने वाले अभिषेक चड्ढ़ा की खासियत ये है कि वो अपनी फिल्म की इतनी गहरी डिटेलिंग करते हैं कि उनके साथ काम करने वाला हर स्टार उनके साथ दूसरी बार काम करने को लालायित रहता है ..यहाँ तक कि अमिताभ बच्चन भी उनकी निर्देशकीय समझ के मुरीद हैं..पिछली तीन फिल्मों में हिंदी सिनेमा के इस महानायक को निर्देशितकर चुके है.  अभिषेक चड्ढ़ा के मुताबिक़ अगर मौका मिला तो वो बड़े स्टार्स को लेकर एक गंगा किनारे वाला नाम से एक और फिल्म जरूर बनायेंगे

No comments:

ad- shoot

ad- shoot