भोजपुरी सिनेमा की डांसिंग क्वीन सीमा सिंह को पिछले दिनों दिल्ली में आयोजित छठे विश्व भोजपुरी सम्मेलन में "भोजपुरिया हेलन" सम्मान से सम्मानित किया गया। नयी दिल्ली के द्वारिका में आयोजित इस समारोह के मंच से सम्मानित करने के लिए जब सीमा सिंह का नाम पुकारा गया तो वहाँ मौजूद सभी लोगो ने ताली बजा के सीमा सिंह का स्वागत किया। इस अवसर पर भोजपुरी सिनेमा जगत के अनेक बड़ी हस्तीयाँ जैसे - कुणाल सिंह, रिंकू घोष, रानी चटर्जी, निर्देशक असलम शेख, निर्माता निर्देशक राजकुमार पांडे भी मौजूद थे। कार्यक्रम का कुशल संचालन मनोज भावुक और अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने किया। इस मौके पर मनोज भावुक द्वारा बनाई एक डाक्यूमेंटरी फिल्म "50 साल के भोजपुरी सिनेमा के सफर" दीखाई गयी। गौरतलब है कि सीमा सिंह को पहले भी अनेको सम्मान मिल चुके हैं।
सीमा "नाच नचइया धूम मचइया" की विजेता भी रह चुकी हैं। "भोजपुरिया हेलन" का सम्मान मिलने पर 440 bholtage और समूचा भोजपुरी फिल्म जगत की तरफ से उन्हें हार्दिक बधाई।
For more updates -
No comments:
Post a Comment