Friday, 30 March 2012

"पागल प्रेमी" में विनय आनन्द का इंटरनेशनल एक्शन




भोजपुरी सुपर स्टार विनय आनन्द इस समय अपनी फिल्म "पागल प्रेमी" को ले के बहुत सुर्खियों में हैं। निर्माता नवीन कुमार सिंह और निर्देशक अजय गुप्ता के इस फिल्म की भोजपुरी वर्ल्ड में सब और चर्चा है। फिल्म में विनय आनंद के नायिका संगीता तिवारी हैं। फिल्म के लिए विनय आनन्द ने बहुत मेहनत से कुंग फू और तलवार बाजी सीखी है। विनय आनन्द ने कुंग फू मास्टर "सी.के. सिंह" से मार्शल आर्ट्स, कुंग फू, तलवार बाजी आ किक बाक्सिंग सीखी है।

पागल प्रेमी फिल्म एक्शन से भरपूर है, सबका ऐसा मानना है की यह फिल्म बहुत हंगामा करने वाली है।


For more updates -


No comments:

ad- shoot

ad- shoot