Friday, 2 March 2012

"मेहरारू चाही मिल्की व्हाईट" की डबिंग समाप्त हुई




शीघ्र ही प्रदर्शित होने जा रही फिल्म "मेहरारू चाही मिल्की व्हाईट" की डबिंग प्रियेश सिन्हा ने नायिका रानी चटर्जी के साथ समाप्त कर ली है। यह फिल्म जल्दी ही सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। प्रियेश सिन्हा महुआ टीवी के शो भौजी नं० के देवर के रूप में चर्चित होने के बाद सिनेमा के रुपहले पर्दे पर भी अपनी मौजूदगी दर्ज करने की पूरी तैयारी कर चुके हैं। फिल्म के निर्माता मनोहर एस।झा के अनुसार "हमारी फिल्म भोजपुरी सिनेमा की अलग छवि तो बनाएगी ही साथ एक नए कुशल अभिनेता का भी पदार्पण होगा। प्रियेश सिन्हा की अभिनय प्रतिभा काबिले तारीफ है।उन्होंने हर सीन को बहुत सहज ढंग से प्रस्तुत किया है। उम्मीद है दर्शक भी उनके अभिनय कला के मुरीद हो जायेगे"।

No comments:

ad- shoot

ad- shoot