यशी फिल्मस् प्रा. लि. और महुआ मीडिया प्रा.लि. के बैनर तले बनी श्रमपलायन पर आधारित फिल्म "बिदेसिया" का प्रीमियर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के मोना सिनेमा हॉल मेंकिया इस मौके पर उनके साथ बिहार के मानव संसाधन मंत्री पी. के शाही, खाद्य उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक, आ राज्य सभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह थे। मुख्यमंत्री ने पूरी फिल्म देखी और फिल्म की सफलता के लिए शुभकामना भी दी।
नीतीश कुमार जी ने निरहुआ, पाखी और छवि पाण्डेय के बेहतरीन अदाकारी की तारीफ करी। प्रीमीयर शो के दौरान फिल्म के नायक दिनेशलाल यादव "निरहुआ", नायिका पाखी हेगड़े और छवि पाण्डेय, निर्माता अभय सिन्हा, निर्देशक रंजन सिंह, महुआ के पंकज तिवारी, राणा यशवंत, पी. आर. ओ. प्रशांत निशांत और महुआ मीडिया के सी.एम.डी. पी. के तिवारी भी मौजूद थे।
"बिदेसिया" बिहार और मुंबई के 80 से अधिक सिनेमाघरों में शानदार व्यवसाय कर रही है।
Fore more-
http://www.440bholt.com/
http://440bholtage.blogspot.in/
www.facebook.com/440bholtage
No comments:
Post a Comment