Monday, 16 April 2012

रानी अगर आप चोरी के ड्रेस पहनी हैं तो ये गलत बात है।





भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री सपना सप्पू को उनकी बेबाक अदा के लिए जाना जाता है। जो मन में रहता है वो सीधे मुंह पर बोल देती हैं। ऐसा एक बयान उन्होंने फेसबुक पर दिया है, जिससे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में हंगामा मचा दिया है। 16 साल पहले धर्मेंद्र और मिथुन चक्रवर्ती जैसे सुपरस्टारों के साथ करियर की शुरूआत करने वाली सपना ने एक फिल्म श्रीमती चुलबुली पांडे के लिए ( अब विनय भईया कईलस कमाल ) अपने पैसे से ड्रेस डिजाइन करवाया था, जो शूटिंग के दौरान चोरी हो गया था। लेकिन वही ड्रेस रानी चटर्जी ' मुन्नी बदनाम भईल सईंया तोहरे खातिर ' के मुहुरत पर पहनी नजर आईं। संजय ने ये भी लिखा है कि आश्चर्य की बात ये है कि भोजपुरी फिल्मों की नंबर एक अदाकारा रानी चटर्जी ने आखिर कैसे किसी दूसरी अभिनेत्री का उतरन पहन लिया। इस पोस्ट पर कई फिल्मी कलाकारों के अलावा अभिनेत्री सपना ने भी कमेंट किया है। सपना ने लिखा है कि वैसे तो मेरी उतरन बहुत सी आइटम गर्ल पहन चुकी हैं तो इस बेचारी ( रानी चटर्जी ) का क्या कसूर? गलती से इसे किसी ने बेवकूफ बना दिया होगा। ऐसे में तो यही कहा जा सकता है कि रानी अगर आप चोरी के ड्रेस पहनी हैं तो ये गलत बात है।
www.440bholtage.com

No comments:

ad- shoot

ad- shoot