भोजपुरी सिनेमा की हॉट केक बन गई अंजना सिंह, मशहूर अभिनेता बृजेश त्रिपाठी, सिरमौर खलनायक अवधेश मिश्रा और कॉमेडी किंग मनोज टाइगर पर पिछले दिनों मुंबई के रशियन विला में ग्रीन चिल्ली फिल्म्स एंड मीडिया प्राइवेट लिमिटेड की फिल्म गोला बारूद के प्रोमोशनल सोंग "पीछा करके हमार लोगवा चुम्मा माँगऽ ता" की शूटिंग हुयी। प्रसिद्ध वितरक प्रदीप सिंह, पी.जे फिल्म्स एंड म्यूजिक के हरीश जायसवाल ने बताया कि अंजना सिंह पर प्रोमो फिल्माने का मकसद इस फिल्म के स्तर को उठाना था।
No comments:
Post a Comment