Monday, 16 April 2012

छत्तीसगढ़ी अभिनेत्री रीमा सिंह भोजपुरी सिनेमा में अइली



भोजपुरी सिनेमा के पचास साल के सुनहरे दौर का खिंचाव चारो ओर फैलने लगा है और शायद इसी के चलते भोजपुरी सिने में हर भाषा के कलाकर आने लगे हैं, छत्तीसगढ़ी फिल्मो की  चर्चित अभिनेता और पेशे से एडिशनल एस०पी० रह चुके शशिमोहन सिंह, तीन दर्जन से अधिक छत्तीसगढ़ी फिल्मो के अभिनेता रजनीश झांजी के बाद अब वहां की चर्चित अभिनेत्री रीमा सिंह ने  भोजपुरी सिनेमा में शुरुवात की है।
निर्माता राकी दासानी और प्रकाश अवस्थी के सतीश जैन निर्देशित छतीसगढ़ी फिल्म मया से अपने कैरियर के शुरुआत करने वाली रीमा सिंह लगभग एक दर्जन फिल्मो में नायिका रह चुकी हैं जिसमे सजना मोर, भोला और शंकर, राम बनाही जोड़ी, दिल परदेशी होगे रे, सलाम छत्तीसगढ़ और मोहिनी वगैरह हिट फिल्मे हैं।


 राजीव दास निर्देशित उनकी फिल्म "छैलाबाबू तू कईसन दिलदार बाड़ऽ हो" पिछले साल रिलीज हुई थी जिसमे उन्होंने गाँव के नटखट चुलबुली लड़िकी के किरदार किया था। अब एक लम्बे अन्तराल के बाद रीमा सिंह निर्माता अजेश मिश्रा और निर्देशक कौशल किशोर के फिल्म "जख्मी औरत" से भोजपुरी परदा पर फिर सक्रिय हो गइ हैं ,उनकी कई फिल्मो की शूटिंग जल्दि शुरू होने वाली है।


Fore more-
http://www.440bholt.com/
http://440bholtage.blogspot.in/
www.facebook.com/440bholtage

No comments:

ad- shoot

ad- shoot