Friday, 18 May 2012

फिल्म गंगा जमना सरस्वती के सेट पर रवि - मनोज के गिले शिकवे मिटे









भोजपुरी फिल्मो के दो महान कलाकार रवि किशन और मनोज तिवारी के बीच अब सुलह हो गयी है . दोनों ने ही गिले शिकवे मिटा कर एक जुट होकर काम करने का फैसला किया है. यह सब कुछ हुआ निर्माता आलोक कुमार की फिल्म गंगा जमना सरस्वती के सेट पर . उल्लेखनीय है की रवि किशन और मनोज तिवारी के बीच की कलह के कारण कई बार मिडिया को मसला मिला था . दोनों के बयानवाजी से आये दिन मसालेदार ख़बरें अख़बारों में छपती थी. 


बुधवार को मुंबई के एसजे स्टूडियो में निर्माता आलोक कुमार व निर्देशक हैरी फर्नांडिस की फिल्म गंगा जमना सरस्वती के सेट पर सरस्वती चंद ( निरहुआ) की मौजूदगी में गंगा प्रसाद ( मनोज तिवारी ) और जमना प्रसाद ( रवि किशन ) ने सीज फायर की घोषणा की. इस सुलह के बाद रवि किशन व मनोज तिवारी ने बताया की हम लोगो के बीच लड़ाई नहीं वैचारिक मतभेद था  जिससे भोजपुरी फिल्म इंडसट्रीज़ की गलत तस्वीर आम लोगो के सामने आ रही थी . इसीलिए अब दोनों ने ही एक दुसरे के खिलाफ बयानवाजी या कोई कदम उठाने से तौबा कर ली है .  बहरहाल  इन दो योद्धाओं के सीज फायर से भोजपुरी के अमनपसंद लोगो में हर्ष का माहौल है 

No comments:

ad- shoot

ad- shoot