Tuesday, 1 May 2012

मोनिका बत्रा अब पवन सिंह के साथ

भोजपुरी फिल्म ‘एलान बा’ के जरिये भोजपुरी नायक मनोज तिवारी की नायिका बन चुकी मोनिका सिंह बत्रा अब पवन सिंह की नायिका बनकर नजर आयेंगी फिल्म ‘खून के इल्जाम’ में। इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं निर्माता रमेश सिंह जबकि निर्देशक हैं सनोज मिश्रा। इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों काफी तेज़ी से चल रही है। इस फिल्म में पवन सिंह की नायिका बनी मोनिका बत्रा कहती हैं पवन सिंह जी काफी व्यवहारिक कलाकार हैं। सेट पर हमेशा सबको हंसाते रहते हैं। लगता ही नहीं कि वे इतने बड़े स्टार हैं। फिल्म के निर्माता रमेश सिंह तथा निर्देशक सनोज मिश्रा की भी मोनिका सिंह बत्रा खूब तारीफ करती हैं। इस फिल्म के अलावा मोनिका सिंह बत्रा भोजपुरी फिल्म ‘कसम तिरंगा के’ में मुख्य नायिका के रूप में नजर आयेंगी। इस फिल्म ‘कसम तिरंगा के’ का निर्माण निर्मात्री रन्जू सिन्हा कर रही हैं जबकि निर्देशक हैं राजीव कुमार। इस फिल्म में मोनिका के अपोजिट भोजपुरी फिल्मों के एक बड़े नायक को साईन करने की योजना है जिसकी घोषणा जल्द की जाएगी।

for more
http://www.440bholt.com/

No comments:

ad- shoot

ad- shoot