ग्रीन चिली प्रा. लि. के बैनर तले बनने जा रही निर्माता प्रदीप सिंह की फिल्म ‘‘खून भरी मांग’’ का मुर्हूत अंधेरी के लोखण्डवाला स्थित एमफारयू स्टूडियो में निर्देशक राजकुमार आर पाण्डेय ने नारियल तोड़कर किया। फिल्म के मुहूर्त के शुभअवसर पर निर्माता के फिल्मोद्योग के कई लोगों ने बधाईयाँ दी जिनमें दिनेश लाल यादव ,पंकज केसरी, प्रवेशलाल यादव, मनोज पाण्डेय, चिंटू पाण्डेय, मोनालिसा, पाखी हेगडे, अंजना सिंह, शितल, असलम शेख, जगदीश शर्मा, अवधेश मिश्रा, ब्रजेश त्रिपाठी, अनिल यादव, मुन्ना रिजवी, पप्पू खन्ना, जे. पी. सिंह, पिंटू, बाल गोविन्द बंजारा, राजेश रजनीश, मधुकर आनंद, छोटे बाबा, संजय भूषण पटियाला, मंटूलाल, नील कमल, राजू सिंह प्रमुख थे।
फिल्म के निर्माता प्रदीप सिंह ने बताया कि यह फिल्म पूरी तरह महिला प्रधान फिल्म हैं। जिसमें तीन नायिकायें हैं पाखी हेगड़े, मोनालिसा, अंजना सिंह अन्याय के खिलाफ लड़ने का ऐलान करती हैं। इस फिल्म की शूटिंग शीध्र ही यु. पी. बिहार व मुंबई के मनभावक स्थलों पर की जायेगी। फिल्म में कुल ग्यारह गाने हैं जिसकी रिकार्डिंग संगीतकार राजेश रजनीश गीत श्याम देहाती, प्यारे लाल कवि के गीतों पर की जा रही है। फिल्म के निर्माता प्रदीप सिंह, हरीश जयसवाल, हरीश गुप्ता, लेखक निर्देशक राजकुमार आर पाण्डेय, गीत प्यारेलाल यादव, एवं पी. आर. ओ. संजय भूषण पटियाला है। मुख्य कलाकार पाखी हेगडे, मोनालिसा, एवं अंजना सिंह हैं जबकि अन्य कलाकारों का चल रहा है।
No comments:
Post a Comment