Tuesday, 1 May 2012

जैकी श्रॉफ़, सनी देयोल के बाद प्रवेश लाल बने ‘हीरो’



दक्षिण भारत के चर्चित निर्माता निर्देशक व भोजपुरी पर्दे पर कईसे कहीं तोहरा से प्यार हो गईल, शिवा, आखिरी रास्ता व निरहुआ मेल जैसी फिल्में देने वाले निर्माता निर्देशक सुब्बाराव गोसांगी ने अपनी नयी फिल्म ‘‘हीरो’’ में भोजपुरी के युवा कलाकार प्रवेशलाल यादव को हीरो बनाया है। इस फिल्म में प्रवेश का नया लुक नजर आयेगा। निरहुआ इंटरटेनमेंट प्रा. लि. प्रस्तुत श्री साई प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही ‘हीरो’ में प्रवेश लाल यादव, शुभी शर्मा, अवधेश मिश्रा, प्रकाश जैस, जे. नीलम, गोपाल राय, अयाज खान, सीमा सिंह व सत्य प्रकाश की प्रमुख भूमिकायें हैं। फिल्म के गीतकार प्यारेलाल यादव, श्याम देहाती, बिपिन बहार व संगीतकार राजेश रजनीश हैं। फिल्म की पूरी शूटिंग पिछले दिनों दक्षिण भारत के कई मनोरम लोकेशनों पर पूरी कर ली गयी है। फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन इन दिनों मुंबई में जारी है।for more visit- http://www.440bholtage.com/

No comments:

ad- shoot

ad- shoot