for more updates/songs/wallpaper visit www.440bholt.com
अपने पेशेवर रवैये के लिए जाने जानी वाली भोजपुरी सिनेमा की अदाकारा और ड्रीम गर्ल रिंकू घोष .. इन दिनों उनकी अदा बहुत जानलेवा हो गई है ।हाल ही में रिंकू घोष ने एक फिल्म साइन की है और इस फिल्म में उसकी भूमिका "फैशन" की कंगना और "एतराज" की प्रियंका चोपड़ा से मिलती जुलती है। अपनी आने वाली फिल्म में वह काफी अलग लग रही हैं।फिल्म में उनका वजन काफी कम है और वो बेहद स्लिम लग रही हैं,फिल्म में अंतरंग दृश्य भी है जिसके बारे में रिंकू का कहना है कि अगर यह कहानी की मांग है तो इसमें उन्हें कोई झिझक नहीं है।ऐसा लगता है ये फिल्म रिंकू घोष की ब्रांड वैल्यू आगे बढ़ा देंगी। रिंकू घोष को अतीत में कई पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं.
No comments:
Post a Comment