Friday, 6 July 2012

भोजपुरी के नये खलनायक सुदेश कौल




for more updates/songs/wallpaper visit www.440bholt.com


अभय सिन्हा की फिल्म "हम बाहुबली" से दर्शकों के बीच लोकप्रिय हुए सुदेश कौल अब तक "धरमवीर", "धर्मात्मा","खटाईलाल मिठाईलाल","सात सहेलियाँ","परिवार","आज के करन-अर्जुन","जंग", "विदेसिया" सहित कई हिन्दी व बांग्ला फिल्मों में अपने अभिनय का परिचय दे चुके हैं। सुदेश कौल इन दिनों हिन्दी फिल्में "बीहड़" व "ले गया सद्दाम" को लेकर व्यस्त हैं। सुदेश कौल पवन सिंह अभिनीत "लावारिस" में भी अपनी खलनायकी दिखाते नजर आयेंगे। सुदेश ने बांग्ला फिल्मों में मिथुन चक्रवर्ती, प्रसन्नजीत, रितुपूर्णा सेनगुप्ता जैसे दिग्गजों के साथ काम किया है। सुदेश कौल बांग्ला, भोजपुरी व हिन्दी फिल्मों में अपनी मुक्कमल पहचान बनाना चाहते हैं।

No comments:

ad- shoot

ad- shoot