for more updates/songs/wallpaper visit www.440bholt.com
भोजपुरी फिल्म नायक दिनेशलाल यादव "निरहुआ" ने अपने उन सभी निर्माताओं के साथ कभी भी काम नहीं करने का ऐलान किया है जो लोग उनकी पुरानी फिल्मों को नाम बदलकर या हिन्दी में डब कर प्रदर्शित कर रहे हैं और उनके दर्शकों को बेवकूफ बना रहे हैं। निरहुआ ने दर्शकों से भी अपील की है कि उनकी आने वाली फिल्म "गोला बारूद" को देखने जाने के पहले वे यह सोचकर जायें कि "गोला बारूद" उनकी कोई नई फिल्म नहीं है बल्कि "गोला बारूद" 2009 में प्रदर्शित हुई "विधाता" ही है, जिसका नाम बदलकर "गोला बारूद" किया गया है। निरहुआ कहते हैं कि दर्शकों ने उन्हें अपना प्यार देकर मुझे मुकाम दिया है,इसलिए मेरा फर्ज बनता है कि मैं दर्शकों के मनोरंजन का हमेशा ख्याल रखूँ और उन्हें ऐसी फिल्मों की सच्चाई से रू-ब-रू कराँऊ।
No comments:
Post a Comment