Monday, 2 July 2012

किन्नर ज्वाला बाई के किरदार में अवधेश मिश्रा



भोजपुरिया खलनायिकी के सिरमौर अवधेश मिश्रा का किन्नर वाला एक खतरनाक लुक जल्द ही दर्शको को मिलने वाला है भोजपुरी फिल्म ज्वालामंडी - एक प्रेम कहानी में. निर्माता राजू सिंह व निर्देशक जगदीश शर्मा की फिल्म ज्वालामंडी एक प्रेम कहानी में अवधेश मिश्रा ज्वालाबाई नाम की एक किन्नर बनी है जो एक कोठे की मालकिन है. फिल्म में अवधेश मिश्रा की अदा और संवाद इतने खतरनाक हैं की दर्शक उन्हें कोसने पर मजबूर हो जायेंगे. फिल्म में रवि किशन और रानी चटर्जी मुख्य भूमिका में हैं पर फिल्म का केंद्र बिंदु अवधेश मिश्रा का ही किरदार है. हाल ही में फिल्म के ट्राइल शो में खुद रवि किशन ने भी अवधेश मिश्रा के अभिनय की जम कर तारिफ की . उन्होंने कहा की ज्वाला बाई के किरदार में अवधेश मिश्रा से बेहतर कोई हो भी नहीं सकता था. फिल्म के निर्देशक जगदीश शर्मा के अनुसार अवधेश मिश्रा ने ज्वालाबाई के किरदार को पूरी तरह से आत्मसात कर लिया है. भोजपुरी के लगभग हर अवार्ड शो में सर्वश्रेष्ठ खलनायक का अवार्ड पा चुके अवधेश मिश्रा के अनुसार ज्वाला बाई का किरदार उनके लिए चुनौती के समान था लेकिन निर्देशक जगदीश शर्मा और रवि किशन ने उनके किरदार को सवारने में कोई कसर नहीं छोड़ी . भोजपुरिया परदे पर १३ जुलाई को दस्तक देने वाली इस फिल्म में रवि किशन , रानी चटर्जी, विजय , लवी रोहतगी, गोपाल राय और ब्रिजेश त्रिपाठी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म की कथा पटकथा मनोज हंसराज के तो संवाद सुरेन्द्र मिश्रा के हैं. फिल्म के संगीतकार राजेश रजनीश हैं. 

No comments:

ad- shoot

ad- shoot