कई सफल फ़िल्मो के असोसीयेट निर्देशक रह चुके "दिनेश यादव" अब निर्देशक के रूप मे जल्द ही अपनी पहली फिल्म " धड़के ला तोहरा नावे करेजवा" दर्शको के समक्ष ऑगस्ट मे पेश करेंगे! ये और फ़िल्मो से हट के एक अलग तरह की फिल्म होगी जिस मे हर तरह के सीन दर्शको को देखने को मिलेगा! यहा तक की इस फिल्म मे कुछ ऐसे स्टंट दिखेंगे जो खुद अभिनेता विजय वर्मा ने बिना किसी सपोर्ट के किया! शूटिंग के दौरान देखा गया है की सेट पे निर्देशक दिनेश यादव पूरी तरह काम मे रम जाते है! और जब कोई भी काम दिल से किया जाए तो सफलता तो मिलनी ही मिलनी है!
दिनेश यादव की निर्देशित फिल्म 'धड़के ला तोहरा नामे करेजवा' से भी एक नए अभिनेता विजय वर्मा का आगाज हो रहा है।
फिल्म में अभिनेता विजय वर्मा का स्टंट लोगों को खासा प्रभावित करेगा, क्योंकि इन स्टंट दृश्यों को उन्होंने किसी डुप्लिकेट के जरिए नहीं बल्कि खुद किया है। शूटिंग के दौरान इन दृश्यों को करते हुए विजय वर्मा ज़ख्मी भी हो गये थे लेकिन उन्होने बिना आराम किए, बिना मरहम पट्टी किए कुछ ऐसे टेक दिए जो वाकई में बेहद मुश्किल है। शूटिंग में मौजूद लोगों ने विजय के एक्शन दृश्यों को देख उन्हें एंग्री यंग मैन का खिताब तक दे डाला।
इस फिल्म के कलाकार विजय वर्मा, रानी चटर्जी, कलुवा, निशा, संजय पांडे, नीरज राज पॉडेल, के के गोस्वामी, कौशल शर्मा, उमेश सिंह, अयाज़ ख़ान, विनोद मिश्रा, कृष्णा पांडे ,आनंद मोहन एवं एक भड़कदार गाने " मेंन पॉइंट पर बिच्छुआ मार दिहलस " के साथ सीमा सिंग है!
निर्देशक दिनेश यादव ने बताया कि फिल्म मे नवोदित अभिनेता विजय वर्मा के जहां ख़तरनाक स्टंट हैं वहीं भोजपुरी के चर्चित गायक कल्लू इस फिल्म में अपने लड़की के किरदार से गुदगुदाएंगे। जबकि आनंद मोहन और के के गोस्वामी की कॉंमेडी का तड़का लोगों को हंसते हंसते लोट पोट कर देगा।
No comments:
Post a Comment