Wednesday, 29 February 2012

सिलवासा में सीमा सिंह के ‘प्यार का पारा गरम





भोजपुरी फिल्मों की डांसिंग क्वीन सीमा सिंह कहीं पहुंच जाएं और वहां प्यार का पारा ना चढ़े ऐसा भला हो सकता है क्या? नहीं ना। अजी हो भी कैसे। सीमा सिंह पिछले दिनों सिलवासा गयीं जहां प्यार का पारा चढ़ गया। नहीं समझे अपना ना, तो हम बताते हैं। दरअसल सीमा सिंह पिछले दिनों भोजपुरी फिल्म ‘प्यार के पारा चढ़ गईल’ की शूटिंग के लिऐ सिलवासा गयी थी। सिलवासा में जैसे ही लोगों को पता चला कि डांसिंग क्वीन सीमा सिंह यहां आई है। उनकी एक झलक पाने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। ‘प्यार के पारा चढ़ गईल’ में कमाल का आयटम नंबर किया है सीमा सिंह ने। वैसे आपको बता दें कि डांसिंग क्वीन सीमा सिंह कमाल का डांडिया भी खेलती हैं। नवरात्रि में पटना मं आयोजित एक भव्य समारोह में भारी भरकम कीमत देकर सीमा सिंह को एक निजी फर्म ने डांडिया खेलने बुलाया। भोजपुरी वल्र्ड की सीमा सिंह ऐसी पहली नायिका हैं जिन्हें पटना में डांडिया खेलने बुलाया गया।


No comments:

ad- shoot

ad- shoot