Friday, 17 February 2012

‘धरती गगन के प्रीत’ का मुहूर्त




सिया राम प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फिल्म ‘धरती गगन के प्रीत’ का संगीतमय मुहूर्त अधेरी स्थित जिप ट्रैक स्टूडियो में निर्माता शैलेन्द्र प्रताप ने नारियल तोड़ किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि यह हमारी पहली भोजपुरी फिल्म है जिसमें कुछ आठ गाने हैं जिसकी शूटिंग एक फरवरी से गुजरात में की जायेगी। यह फिल्म पूरी तरह रोमांटिक एवं कामेडी से भरपूर मनोरंजक प्रधान फिल्म है। निर्माता रंजु शर्मा, लेखक निर्देशक रमाशंकर, गीत संजीव कुमार, संगीत अमन श्लोक, छायांकन जगवींदर हुण्डा, एक्शन फिरोज खान, नृत्य अमरेन्द्र कुमार, श्रवण कुमार एवं पी. आर. ओ. संजय भूषण पटियाला है। मुख्य कलाकार - सत्या, रितिका शर्मा, सुधांशु शर्मा, धर्मेन्द्र सिंह, पुष्पेन्द्र, युगांत एवं गीत हैं।

No comments:

ad- shoot

ad- shoot