Saturday, 18 February 2012

पुष्पा वर्मा को मिला "महाराष्ट्र रत्न" सम्मान




अभिनेत्री, लेखिका और निर्मात्री पुष्पा वर्मा को पिछले दिनों फिल्म इंडस्ट्री में योगदान के लिए 'महाराष्ट्र रत्न' अवार्ड से सम्मानित किया गया। गत दिनों मुंबई के रंग-शारदा हॉल में 'आपकी आवाज़ फाउनडेशन' द्वारा आयोजित एक समारोह में पुष्पा वर्मा को ये सम्मान प्रदान किया गया। अंजन गोस्वामी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री राम नायक, जी. आर. खैरनार, सहित मनोज कुमार, प्रेम चोपड़ा, उदित नारायण, रंजित और पत्रकार शरद राइ जैसे कई विशिष्ठ अतिथि मौजूद थे। 'दलाल', 'धर्म संकट', 'हीर-राँझा', 'कोहराम', 'हसीना मान जाएगी', 'काबू', 'सज़ा' जैसी दर्जनों फिल्मों में अपने अभिनय का जौहर दिखा चुकी पुष्पा वर्मा 'नाजायज़', 'धर्म-संकट', 'तुलसी' और 'ये रास्ते ही तो' जैसी कई फिल्मों के गाने भी लिख चुकी है। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की निरूपा रॉय कही जाने वाली पुष्पा वर्मा सैकड़ों फिल्मों में अभिनय कर चुकी है और आज भी इस क्षेत्र में सक्रीय हैं। पुष्पा को वर्मा इस सम्मान प्राप्ति पर ढ़ेर सारी बधाईयाँ।


No comments:

ad- shoot

ad- shoot