Saturday, 30 June 2012

‘लव यू सजना’ For more www.440bholt.com









चर्चित गायक मोहन राठौर, लकी तथा सुमन झा की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘लव यू सजना’ अब जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। कृष्णा अमृत फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी निर्माता राजेश विश्वकर्मा तथा निर्देशक संजय की फिल्म ‘लव यू सजना’ के कार्यकारी निर्माता नागेन्द्र शर्मा और सहयेागी निर्माता नवाब विश्वकर्मा और सुभाष निषार हैं। ‘लव यू सजना’ में चर्चित गायक मोहन राठौर और नवोदित लकी की मुख्य भूमिका है। इस फिल्म में विरेन्द्र चैहान उर्फ निरहू की भी मुख्य भूमिका है। फिल्म की नायिका है सुमन झा। जबकि अन्य कलाकार हैं वंदिनी मिश्रा, अयाज खान, हीरालाल यादव, दिनेश राय, किट्टू तथा प्रमोद गोस्वामी।

फिल्म की कथा यतीन्द्र कुमार ने लिखी है जबकि पटकथा और संवाद अनिल विश्वकर्मा ने तैयार किया है। फिल्म ‘लव यू सजना’ के गीत को लिखा है प्यारे लाल कवि, फणीन्द्र राव और उमेश अनमोल ने। इन गानों को संगीत से सजाया है संगीतकार सुनील महिपाल की जोड़ी ने। फिल्म में एक्शन को निर्देशित किया है एक्शन डायरेक्टर हीरालाल यादव ने। इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के लोकेशनों पर की गयी है। फिल्म के कैमरामैन हैं रविराज सिंह तथा ध्वनि इंद्रदेव चैरसिया का है। फिल्म के प्रचारक शशिकांत सिंह, रंजन सिन्हा तथा अरुण कुमार हैं। ‘लव यू सजना’ को लेकर फिल्म के निर्माता राजेश विश्वकर्मा तथा संजय राजभर के अलावा कार्यकारी निर्माता नागेन्द्र शर्मा काफी उत्साह में हैं।

No comments:

ad- shoot

ad- shoot