Saturday, 30 June 2012

शीघ्र ही प्रदर्शित होगी 'दामाद चाही फ़ोकट में'

For more www.440bholt.com 


इन्डस सिने प्रोडक्सन प्रा० लि० (ए यूनिट ऑफ़ इन्डस वेयर इंडस्ट्रीज लि०) के बैनर तले निर्माण की गयी फिल्म 'दामाद चाही फ़ोकट में' बिहार में जल्द प्रदर्शित होने जा रही है। यह फिल्म समाज में फैले दहेज़ जैसे अभिशाप पर कुठाराघात करती है, साथ ही साथ यह सन्देश दिया गया है कि जीवन में रूपये-पैसे का बहुत बड़ा महत्व है परन्तु रुपया-पैसा, धन- दौलत ही जिंदगी नहीं है। इस फिल्म के निर्माता हैं जय विजय सिंह, अरुणेश और अनिल कुमार त्रिवेदी तथा निर्देशन 'बालकृष्ण सिंह' ने किया है। संगीत के० रत्नेश का है एवं गीत सतीश तिवारी व महेश कुमार झा ने लिखा है। नृत्य निर्देशन कानू मुखर्जी, संजय व मोना ने किया है तथा कैमरामैन जगमिन्दर हुंदल, मारधाड़ दिलीप यादव, संकलन राजेश खैची, रिकार्डिस्ट राहुल शर्मा हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार विनय आनंद, राजेश कुमार, पुष्पा वर्मा, नैना ॐ, ऋतू शास्त्री, शिव कुमार प्रसाद, विनोद त्रिपाठी, रामजी मिश्रा, पंकज कुमार, उमाकांत, सीमा सिंह, श्वेता मिश्रा, ज्योति जाटव, अभिलाषा, प्रवीणा, किट्टू प्रजापति, रमेश दुबे, रानू पाण्डेय, अश्विनी राठौड़, वाहिद भाई, रमेश पाण्डेय, साहिल, गोपाल, शम्भू प्रसाद, जे०पी० सिंह, राजेश यादव, प्रमोद गोस्वामी, अमित, विनय प्रताप सिंह एवं मनोज टाईगर हैं।

No comments:

ad- shoot

ad- shoot