Saturday, 30 June 2012

सिल्वर स्क्रीन पर गायक विजय वर्मा




भोजपुरी दर्शक जल्द ही एक और भोजपुरी गायक विजय वर्मा को पर्दे पर खलनायकों से दो हाथ करते तथा नायिका रानी चटर्जी से इश्क लड़ाते देख पायेंगे। गायक विजय वर्मा पहली बार अभिनय करते नज़र आनेवाले हैं फिल्म ‘धड़केला तोहरे नावे करेजवा’ में। इस फिल्म के निर्देशक हैं दिनेश यादव जो चर्चित निर्देशक राजकुमार पाण्डे के एसोसिएट रह चुके हैं। फिल्म का निर्माण सुपर गोल्ड आडियो एण्ड सिनेविजन प्रा. लि. कर रही है। दिनेश यादव पत्रकारिता से फिल्म निर्देशन में उतरे हैं। इस फिल्म के जरिये पहली बार उत्तर प्रदेश और बिहार के चर्चित गायक विजय वर्मा को सिल्वर स्क्रीन पर उतारा जा रहा है। विजय वर्मा की नायिका हैं रानी चटर्जी। इस फिल्म के प्रमुख कलाकार हैं विजय वर्मा, रानी चटर्जी, संजय पाण्डे, कलुवा, निशा, उमेश सिंह, अयाज खान, आनन्द मोहन, रत्नेश और नीरज राज पौडेल आदि। फिल्म के गीत लिखे हैं प्यारेलाल यादव और श्याम देहाती ने और संगीत दिया है श्याम देहाती ने। मार-धाड़ दिलीप यादव और नृत्य कानू मुखर्जी का है। इस फिल्म के निर्देशक दिनेश यादव ने बताया कि फिल्म की शूटिंग मार्च माह में हल्लौर (गुजरात) और बिहार में की गयी है।

No comments:

ad- shoot

ad- shoot