वर्ष 1985 में प्रदर्शित हुई अमिताभ बच्चन, अमृता सिंह और दारा सिंह की मुख्य भूमिका वाली सफल फिल्म ‘मर्द’ का टाईटल गीत ‘मर्द तांगेवाला मैं हूं मर्द तांगेवाला....’ आज 26 साल बाद भी लोगों के जेहन में तरोताजा है। इस गीत को गाया था मोहम्मतद अजीज ने। 26 साल बाद मोहम्मद अजीज ने एक बार फिर ‘मर्द’ फिल्म का टाईटल गीत गाया। यह ‘मर्द’ भोजपुरी में बन रही है जिसका नाम है ‘मर्द तांगेवाला’। दुबारा ‘मर्द’ फिल्म का टाईटल गीत गाकर खुद मोहम्मद अजीज भी पूरे उत्साह में दिखे। उन्होंने कहा जिस तरह पुरानी ‘मर्द’ का गीत सफल गीत था उसी तरह ‘मर्द तांगेवाला’ का गीत भी सफल गीत होगा ऐसा मुझे पूरा विश्वास है। पूर्वा प्रोडक्शन की भोजपुरी फिल्म ‘मर्द तांगेवाला’ का निर्माण निर्माता सूर्या ने किया है। जबकि निर्देशक हैं जाने माने निर्देशक बाली। इस फिल्म से लम्बे अरसे बाद बाली की बतौर निर्देशक वापसी हो रही है। इस अवसर पर फिल्म के नायक विराज भट्ट तथा खलनायक संजय पांडे सहित फिल्म ‘मर्द तांगेवाला’ की पूरी टीम मौजूद थी।
फिल्म के निर्माता सूर्या ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यह फिल्म लीक से हटकर बनाई जा रही है। इस फिल्म को लोग पूरे परिवार के साथ बैठ कर देख सकते हैं। फिल्म के निर्देशक बाली ने इस अवसर पर कहा कि यह फिल्म लोगों को हंसाएगी और बेहतरीन कहानी के जरिए लोगों का मनोरंजन भी करेगी। इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन भी होगा। फिल्म के नायक विराज भट्ट से जब पत्रकारों ने पूछा कि उनकी भूमिका फिल्म ‘मर्द से कितनी प्रभावित है तो विराज भट्ट ने कहा कि ‘मर्द’ और ‘मर्द तांगेवाला’ में कोई समानता नहीं है। विराज भट्ट इस फिल्म को लेकर काफी उत्साह में हैं। ‘मर्द तांगेवाला’ की कहानी भी खुद बाली ने ही लिखी है। जबकि पटकथा और संवाद मनोज पांडे का है। फिल्म के कैमरामैन हैं जहांगार सैयद, कला निर्देशक हैं अवधेश, मारधाड़ इकबाल भाई और प्रचारक हैं शशिकांत सिंह और रंजन सिन्हा। फिल्म ‘मर्द तांगेवाला’ के मुख्य सितारे हैं विराज भट्ट, काजल राघवानी, अंजना सिंह, दीपक भाटिया, विक्रम थापा, किट्टू, शमीम खान, अक्षता, गोपाल राय, प्रमोद गोस्वामी, अप्पू राजा, जयवीर तथा अरविन्द।
No comments:
Post a Comment