Saturday, 30 June 2012

‘लव यू सजना’ For more www.440bholt.com









चर्चित गायक मोहन राठौर, लकी तथा सुमन झा की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘लव यू सजना’ अब जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। कृष्णा अमृत फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी निर्माता राजेश विश्वकर्मा तथा निर्देशक संजय की फिल्म ‘लव यू सजना’ के कार्यकारी निर्माता नागेन्द्र शर्मा और सहयेागी निर्माता नवाब विश्वकर्मा और सुभाष निषार हैं। ‘लव यू सजना’ में चर्चित गायक मोहन राठौर और नवोदित लकी की मुख्य भूमिका है। इस फिल्म में विरेन्द्र चैहान उर्फ निरहू की भी मुख्य भूमिका है। फिल्म की नायिका है सुमन झा। जबकि अन्य कलाकार हैं वंदिनी मिश्रा, अयाज खान, हीरालाल यादव, दिनेश राय, किट्टू तथा प्रमोद गोस्वामी।

फिल्म की कथा यतीन्द्र कुमार ने लिखी है जबकि पटकथा और संवाद अनिल विश्वकर्मा ने तैयार किया है। फिल्म ‘लव यू सजना’ के गीत को लिखा है प्यारे लाल कवि, फणीन्द्र राव और उमेश अनमोल ने। इन गानों को संगीत से सजाया है संगीतकार सुनील महिपाल की जोड़ी ने। फिल्म में एक्शन को निर्देशित किया है एक्शन डायरेक्टर हीरालाल यादव ने। इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के लोकेशनों पर की गयी है। फिल्म के कैमरामैन हैं रविराज सिंह तथा ध्वनि इंद्रदेव चैरसिया का है। फिल्म के प्रचारक शशिकांत सिंह, रंजन सिन्हा तथा अरुण कुमार हैं। ‘लव यू सजना’ को लेकर फिल्म के निर्माता राजेश विश्वकर्मा तथा संजय राजभर के अलावा कार्यकारी निर्माता नागेन्द्र शर्मा काफी उत्साह में हैं।

शीघ्र ही प्रदर्शित होगी 'दामाद चाही फ़ोकट में'

For more www.440bholt.com 


इन्डस सिने प्रोडक्सन प्रा० लि० (ए यूनिट ऑफ़ इन्डस वेयर इंडस्ट्रीज लि०) के बैनर तले निर्माण की गयी फिल्म 'दामाद चाही फ़ोकट में' बिहार में जल्द प्रदर्शित होने जा रही है। यह फिल्म समाज में फैले दहेज़ जैसे अभिशाप पर कुठाराघात करती है, साथ ही साथ यह सन्देश दिया गया है कि जीवन में रूपये-पैसे का बहुत बड़ा महत्व है परन्तु रुपया-पैसा, धन- दौलत ही जिंदगी नहीं है। इस फिल्म के निर्माता हैं जय विजय सिंह, अरुणेश और अनिल कुमार त्रिवेदी तथा निर्देशन 'बालकृष्ण सिंह' ने किया है। संगीत के० रत्नेश का है एवं गीत सतीश तिवारी व महेश कुमार झा ने लिखा है। नृत्य निर्देशन कानू मुखर्जी, संजय व मोना ने किया है तथा कैमरामैन जगमिन्दर हुंदल, मारधाड़ दिलीप यादव, संकलन राजेश खैची, रिकार्डिस्ट राहुल शर्मा हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार विनय आनंद, राजेश कुमार, पुष्पा वर्मा, नैना ॐ, ऋतू शास्त्री, शिव कुमार प्रसाद, विनोद त्रिपाठी, रामजी मिश्रा, पंकज कुमार, उमाकांत, सीमा सिंह, श्वेता मिश्रा, ज्योति जाटव, अभिलाषा, प्रवीणा, किट्टू प्रजापति, रमेश दुबे, रानू पाण्डेय, अश्विनी राठौड़, वाहिद भाई, रमेश पाण्डेय, साहिल, गोपाल, शम्भू प्रसाद, जे०पी० सिंह, राजेश यादव, प्रमोद गोस्वामी, अमित, विनय प्रताप सिंह एवं मनोज टाईगर हैं।

26 साल बाद मोहम्मद अजीज ने गाये फिर ‘मर्द’ के गाने




वर्ष 1985 में प्रदर्शित हुई अमिताभ बच्चन, अमृता सिंह और दारा सिंह की मुख्य भूमिका वाली सफल फिल्म ‘मर्द’ का टाईटल गीत ‘मर्द तांगेवाला मैं हूं मर्द तांगेवाला....’ आज 26 साल बाद भी लोगों के जेहन में तरोताजा है। इस गीत को गाया था मोहम्मतद अजीज ने। 26 साल बाद मोहम्मद अजीज ने एक बार फिर ‘मर्द’ फिल्म का टाईटल गीत गाया। यह ‘मर्द’ भोजपुरी में बन रही है जिसका नाम है ‘मर्द तांगेवाला’। दुबारा ‘मर्द’ फिल्म का टाईटल गीत गाकर खुद मोहम्मद अजीज भी पूरे उत्साह में दिखे। उन्होंने कहा जिस तरह पुरानी ‘मर्द’ का गीत सफल गीत था उसी तरह ‘मर्द तांगेवाला’ का गीत भी सफल गीत होगा ऐसा मुझे पूरा विश्वास है। पूर्वा प्रोडक्शन की भोजपुरी फिल्म ‘मर्द तांगेवाला’ का निर्माण निर्माता सूर्या ने किया है। जबकि निर्देशक हैं जाने माने निर्देशक बाली। इस फिल्म से लम्बे अरसे बाद बाली की बतौर निर्देशक वापसी हो रही है। इस अवसर पर फिल्म के नायक विराज भट्ट तथा खलनायक संजय पांडे सहित फिल्म ‘मर्द तांगेवाला’ की पूरी टीम मौजूद थी।

फिल्म के निर्माता सूर्या ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यह फिल्म लीक से हटकर बनाई जा रही है। इस फिल्म को लोग पूरे परिवार के साथ बैठ कर देख सकते हैं। फिल्म के निर्देशक बाली ने इस अवसर पर कहा कि यह फिल्म लोगों को हंसाएगी और बेहतरीन कहानी के जरिए लोगों का मनोरंजन भी करेगी। इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन भी होगा। फिल्म के नायक विराज भट्ट से जब पत्रकारों ने पूछा कि उनकी भूमिका फिल्म ‘मर्द से कितनी प्रभावित है तो विराज भट्ट ने कहा कि ‘मर्द’ और ‘मर्द तांगेवाला’ में कोई समानता नहीं है। विराज भट्ट इस फिल्म को लेकर काफी उत्साह में हैं। ‘मर्द तांगेवाला’ की कहानी भी खुद बाली ने ही लिखी है। जबकि पटकथा और संवाद मनोज पांडे का है। फिल्म के कैमरामैन हैं जहांगार सैयद, कला निर्देशक हैं अवधेश, मारधाड़ इकबाल भाई और प्रचारक हैं शशिकांत सिंह और रंजन सिन्हा। फिल्म ‘मर्द तांगेवाला’ के मुख्य सितारे हैं विराज भट्ट, काजल राघवानी, अंजना सिंह, दीपक भाटिया, विक्रम थापा, किट्टू, शमीम खान, अक्षता, गोपाल राय, प्रमोद गोस्वामी, अप्पू राजा, जयवीर तथा अरविन्द।

सिल्वर स्क्रीन पर गायक विजय वर्मा




भोजपुरी दर्शक जल्द ही एक और भोजपुरी गायक विजय वर्मा को पर्दे पर खलनायकों से दो हाथ करते तथा नायिका रानी चटर्जी से इश्क लड़ाते देख पायेंगे। गायक विजय वर्मा पहली बार अभिनय करते नज़र आनेवाले हैं फिल्म ‘धड़केला तोहरे नावे करेजवा’ में। इस फिल्म के निर्देशक हैं दिनेश यादव जो चर्चित निर्देशक राजकुमार पाण्डे के एसोसिएट रह चुके हैं। फिल्म का निर्माण सुपर गोल्ड आडियो एण्ड सिनेविजन प्रा. लि. कर रही है। दिनेश यादव पत्रकारिता से फिल्म निर्देशन में उतरे हैं। इस फिल्म के जरिये पहली बार उत्तर प्रदेश और बिहार के चर्चित गायक विजय वर्मा को सिल्वर स्क्रीन पर उतारा जा रहा है। विजय वर्मा की नायिका हैं रानी चटर्जी। इस फिल्म के प्रमुख कलाकार हैं विजय वर्मा, रानी चटर्जी, संजय पाण्डे, कलुवा, निशा, उमेश सिंह, अयाज खान, आनन्द मोहन, रत्नेश और नीरज राज पौडेल आदि। फिल्म के गीत लिखे हैं प्यारेलाल यादव और श्याम देहाती ने और संगीत दिया है श्याम देहाती ने। मार-धाड़ दिलीप यादव और नृत्य कानू मुखर्जी का है। इस फिल्म के निर्देशक दिनेश यादव ने बताया कि फिल्म की शूटिंग मार्च माह में हल्लौर (गुजरात) और बिहार में की गयी है।

शुभी के ठुमका के दिवाना भइल पटना




अदाकारा शुभी शर्मा के लगावल ठुमका पटना के आपन दिवाना बना लिहलसि. एह परफारमेंस में उनुकर जोड़ीदार रहलें प्रवेश लाल. बैकग्राउंड में बाजत रहल “दिलवालों के दिल का करार लूटने मैं आई हूं यूपी बिहार लूटने” आ दोसरका गौत रहल “बोले दिल के मुर्गा कू कू..”

एह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहलें बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार आ महुआ के सी.एम.डी. पी.के. तिवारी.

हैरी पोर्टर अउर स्टार वार के किरदार अब भोजपुरी में बोली


हैरी पोटर, स्टार वार्स समेत अनेके हॉलीवुड फिलिमन मं अपना अभिनय खातिर दुनिया भर में चर्चित हॉलीवुड स्टार वार्विक डेविस अब भोजपुरी सिनेमा में काम करे वाला बाड़ें. पिछला दिने वार्विक डेविस भारत के खुशी क्रियेशंस एण्ड कम्यूनिकेशन अउर हांगकांग के सिटी इंटरटेनमेंट लिमिटेड के बैनर तले बने जात भोजपुरी फिल्म ‘चिंगारी’ में काम करे के सहमति दिहले बाड़ें.

एह भोजपुरी फिल्म ‘चिंगारी’ के निर्माता हउवें श्रेय श्रीवास्तव आ निर्देशन करीहें मशहूर निर्देशक के.डी. फिल्म के शूटिंग भारत में कइल जाई आ एह खातिर वार्विक जल्दिए भारत अइहें. फिल्म के निर्माता श्रेय श्रीवास्तव के कहना बा कि हॉलीवुड स्टार वार्विक डेविस के भूमिका लोग के चउँका के रख दी. हमेशा कुछ अलग करे आ भोजपुरी सिनेमा में बदलाव लावे का दिशाईं ई कदम उठावल गइल बा.

.

एह फिल्म के कैमरामैन रहीहें मनोज कुमार, कहानी आ पटकथा खुद श्रेय श्रीवास्तव के लिखल ह, जबकि संवाद वीरेन्द्र पाठक के. संगीत दीहें वैष्णव देवा आ नरजिस म्यूजिक संगीत जारी करी. फिल्म के कलाकारन में रानी चटर्जी, सुशील सिंह, श्वेता हलदर, प्रकाश अवस्थी, दीपा सिंह आ खुद श्रेय श्रीवास्तव के मुख्य भूमिका रही. साथ में रहीहें प्रकाश जैस, सिकंदर खान, राजीव वशिष्ठ, कौशल, गौरी शंकर, आ डांसिंग क्वीन सीमा सिंह

Friday, 8 June 2012

Shweta Tiwari is a popular Indian Television actress.

Birthday:
4th October 1980

Sun-Sign:
Libra


Shweta Tiwari is a popular Indian Television actress. She was born in Pratapgarh (Uttar pradesh), India. The daughter of Nirmala & Ashok Tiwari, Shweta was brought up in Mumbai. She got her early education from the all girls' school ''St.Isabel'' in Mumbai. At the age of 12, Shweta worked in a travel agency with a salary of Rs. 500/- per month. She did her graduation in commerce from Burhanis College in Mazegaon. She has a younger brother by name vaibhav.                   

  

Shweta Tiwari got noticed by a well-known director while she was playing "Khoobsoorat Bahu" on stage. Once her television career was launched with "Kaleerein" there was no turning back for this actress.


 She played the role of Prerna in Balaji Telefilms's popular soap Kasautii Zindagii Kay aired on an Indian television channel STAR Plus, for which she has received a few awards too. 


 

She has done several commercial advertisements, dance shows, plays and cameos in other Indian soaps, like, Aane Wala Pal, Karam as Kajol, Khoobsoorat, Gaz Foot Inch, Kiraayedar, Shararat, Kaahin Kissii Roz as Anita, Rishtey, Daddy Samjha Karo, Dost, Yatra as show Host, Nach Baliye 2 as a contestant, Jjhoom India as a contestant, Sanjog Se Bani Sangini special dance performance, Dhamal Express as a contestant, Yeh Hai Jalwa as herself along with Ronit Roy, Ajeeb as Ms Sapna Basu, Jalwa 4 2 ka 1, Jaane Kya Baat Hui as Aradhana Sareen, Comedy Circus - Chinchpokli To China, Jhalak Dikhhla Jaa 3 as show Host, Dance Sangram as a Judge, Is Jungle se mujhe bachao as a Contestant, Big boss 4 (etc). 


Currently she is doing daily soap "Parvarish" which get broadcast on Sony.




      
















ad- shoot

ad- shoot